शिव बहादुर सेवा समिति द्वारा 30 मार्च को होगा विशाल होली मिलन समारोह
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर_शिव बहादुर सेवा समिति द्वारा 30 मार्च को होगा विशाल होली मिलन समारोह आप को बताते चलें आने वाली 30 मार्च को शिव बहादुर सेवा समिति द्वारा विशाल होली मिलन समारोह हनुमंत विहार थाना क्षेत्र धोबिन पुलिया डॉक्टर यू एस सिंह जी की क्लीनिक में किया जाएगा वही जागृति ग्रुप चेयरमेन डॉक्टर यू एस सिंह जी से बात करने पर बताया कि यह कार्यक्रम हमारे पिताजी स्वर्गीय शिव बहादुर जी की चौदवीं पुण्यतिथि में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 30,3,2025 विशाल होली मिलन समारोह कराया जा रहा है जिसमें आप सभी सम्मानित लोग सादर आमंत्रित हैं