Thursday, November 21, 2024
Homeअपना शहरजागृति हॉस्पिटल के तत्वाधान में मां कुष्मांडा देवी मंदिर प्रांगण में लग...

जागृति हॉस्पिटल के तत्वाधान में मां कुष्मांडा देवी मंदिर प्रांगण में लग रहे नव दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का हुआ समापन किया गया विशाल कन्या भोज

समय व्यूज जीडी जानकी बौद्ध

कानपुर__जागृति हॉस्पिटल के तत्वाधान में मां कुष्मांडा देवी मंदिर प्रांगण में लग रहे नव दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का हुआ समापन किया गया विशाल कन्या भोज आपको बताते चलें कई वर्षों से डॉक्टर यू एस सिंह भूतपूर्व चिकित्सा अधिकारी (मऊ)एवं डॉक्टर संगीता सिंह पूर्व चिकित्सा अधिकारी (पतारा) जी के द्वारा जागृति आयुर्वैदिक हॉस्पिटल पतारा में हर रविवार एवं

बृहस्पतिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप चलाया जाता है जिसमें सैकड़ो लोग मुक्त इलाज का लाभ लेते हैं वही अभी तक लाखों लोग मुक्त चिकित्सा शिविर का लाभ उठा चुके है वही समाज सेवा के प्रति आतुर डॉक्टर यूएस सिंह भूतपूर्व चिकित्सा अधिकारी (मऊ) हमेशा तन मन धन से एवं निस्वार्थ भाव से

समाज सेवा करते रहते हैं वहीं नवरात्रि के शुभ अवसर पर पौराणिक मंदिर मां कुष्मांडा देवी घाटमपुर में जागृति हॉस्पिटल के तत्वाधान में नव दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया था जिसमें डॉक्टर साहब का मानना था कि मंदिर प्रांगण में लोग दूर-दूर से आते हैं और सब मां कुष्मांडा देवी से अपने मनोकामना मांगते हैं वहीं निशुल्क कैंप लगाकर आए हुए भक्तों

आसपास के क्षेत्रीय निवासियों का निशुल्क इलाज भी हो जाएगा वही डॉक्टर यू एस सिंह ने बताया कि हमने विगत कई वर्षों से जागृति आयुर्वैदिक हॉस्पिटल पतारा में हर रविवार एवं बृहस्पतिवार को निशुल्क कैंप लगाया हुआ है जिससे कोई भी गरीब असहाय व्यक्ति इलाज के अभाव में जनहानि ना हो साथ ही बताया कि अभी हमने 9 दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप मां कुष्मांडा देवी यज्ञशाला प्रांगण में लगाया हुआ था जिसमें नव दिवसीय कैंप में करीब 4000 मरीज देखे गए हैं एवं निशुल्क दवा वितरण की गई है साथ ही कहा की यहां पर कैंप समापन हो रहा है पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आप लाभ उठा सकते हैं हमारे जागृति आयुर्वैदिक हॉस्पिटल पतारा में आकर क्योंकि वहां पर विगत वर्षों की भांति अभी भी हर रविवार एवं बृहस्पतिवार को कैंप लगता रहेगा एवं दवा वितरित की जाती रहेगी साथ ही कहा कि हमारे डॉक्टरो की पूरी टीम यहां मौजूद रही है जिसमें बाल रोग, जच्चा बच्चा, पैथोलॉजी,अल्ट्रासाउंड, एक्सरे ,हड्डी रोग, ईसीसी,नेत्र रोग, पंचकर्म आदि की सुविधाएं उपलब्ध रही है जिसका आज समापन था और रामनवमी के पावन दिन में विशाल कन्या भोज जागृति हॉस्पिटल आवास विकास में किया गया है वही डॉक्टर यूएस सिंह एवं डॉ संगीता सिंह जी ने सर्वप्रथम मां दुर्गा की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर नौ कन्याओं को भोग लगाया गया एवं प्रसाद वितरण चालू करवा दिया जिसमें मुख्य रूप से रहे डॉक्टर यू एस सिंह भूतपूर्व चिकित्सा अधिकारी (मऊ) ,डॉक्टर संगीता सिंह पूर्व चिकित्सा अधिकारी (पतारा),समिति सचिव संजय सिंह,डॉक्टर विजय, राम नारायन,सोमेश, वीरेंद्र, रोहित मिश्रा, महेश ,सुरेश गोविंद शुक्ला, वैष्णवी , फ्रूटी,डॉ राजेश चौधरी,एडवोकेट अनिल बाजपेई ,सिद्धार्थ सिंह राठौर, अंशु सिंह , रोहित सिंह ,मोहित सिंह,गोपाल मिश्रा, प्रवीण कुमार शुक्ला, पप्पू दद्दा, रविंद्र कुमार मिश्रा, पिंटू सिंह चंदेल कठरा, एडवोकेट पंकज सिंह राजावत, अरविंद सिंह राजावत, अनुज सिंह चंदेल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments