जे.एन.पी.एन इंटर कॉलेज में आयोजित छात्रों के स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में छात्राओं को मिली महिला स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण जानकारी”
समय व्यूज ठाकुर सचिन सिंह गौतम
कानपुर_ दिनांक 24/4/24 को आनंद विहार नौबस्ता स्थित जेo एन०पी०एन इण्टर कालेज में दिव्य ज्योति व उजास आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट मुम्बई के तत्वाधान में छात्राओं के स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। स्टेट ट्रेनर शिवा ने बताया कि आदित्य बिरला (एजुकेशन ट्रस्ट मुंबई से प्राप्त फ्लिपचार्ट तथा
सेनेटरी पैड के माध्यम से छात्राओं को डेमो दिखाते हुए जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि किशोरावस्था में हार्मोनल परिवर्तन से होने वाले शारिरिक परिवर्तनो के बारे में जानकारी दी गयी। स्टूडेंटों के सवालों के जवाब देते हुए प्रश्न पत्र देकर उनके सुझाव व ३ उत्तर लिए गए वही माहवारी के समय में आने वाली समस्याएं एवं उपाय व उससे जुड़ी भातियों व भय के प्रति जागरूक किया गया। उन्होने किशोरावस्था के दौरान आने वाले बदलाव जैसे शारीरिक परिवर्तन तर्क कौशल, तर्कसंगत विचार और नैतिक निर्णय के विकास के साथ विधालय के छात्रों को एम माहवारी के बारे में अवगत कराया गया ताकि व छात्राओ व घर की महिलाओं की सहायता कर सके। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, स्टेट मास्टर ट्रेनर शिवा और उनकी टीम सहयोगी श्री प्रदीप कुमार, राहुल सविता, अंजली शर्मा, अर्चना शर्मा, प्रीति पाण्डेय, उषा दीक्षित एवं स्कूल की प्राचार्या श्रीमती नीरा त्रिपाठी एवं शिक्षकगढ़ उपस्थित रहे।