Tuesday, December 3, 2024
Homeअपना शहरउत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग कर रहे कुछ छात्राओं ने कॉलेज की...

उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग कर रहे कुछ छात्राओं ने कॉलेज की मान्यता के बारे में लगाए थे गंभीर आरोप अस्पताल संचालक ने सभी आरोपो को किया खारिज दिखाएं सबूत समय व्यूज विशेष संवाददाता

उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग कर रहे कुछ छात्राओं ने कॉलेज की मान्यता के बारे में लगाए थे गंभीर आरोप अस्पताल संचालक ने सभी आरोपो को किया खारिज दिखाएं सबूत


समय व्यूज विशेष संवाददाता

कानपुर_उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग कर रहे कुछ छात्राओं ने कॉलेज की मान्यता के बारे में लगाए थे गंभीर आरोप अस्पताल संचालक ने सभी आरोपो को किया खारिज दिखाएं सबूत आपको बताते चलें कानपुर सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र परसौली स्थित उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज के नर्सिंग कर रहे छात्र-छात्राओं ने बीते दिनों आरोप लगाया कि कालेज प्रशासन की मनमानी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर शिकायत किया छात्र-छात्राओं का आरोप है कि साल 2019, 2020 में उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया जिसमें कॉलेज प्रशासन की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि यह कॉलेज आईएनसी यानी इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता

प्राप्त है जिसके तहत 4 साल का कोर्स कंप्लीट होने के बाद उन्हें अच्छी जॉब मिलेगी लेकिन जब उनका कोर्स लगभग पूरा होने वाला है तो अब यह जानकारी मिली कि उनका कॉलेज आईएमसी से रजिस्टर्ड नहीं है जिस बात से नाराज कुछ छात्र-छात्राओं ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है वहीं कॉलेज प्रशासन को जानकारी मिलते ही कॉलेज संचालक डॉक्टर राजेश त्रिवेदी जी ने मीडिया के सामने बताया कि हमारे कॉलेज के सभी काग जांच संपूर्ण है वही बताया कि सभी आरोप पूरी तरह से निराधार है बताया कि सितंबर 2019 में स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा हमको मान्यता मिली कॉलेज खोलने की परमिशन मिली हमने कॉलेज खोला उसके बाद में यूनिवर्सिटी उस समय कानपुर यूनिवर्सिटी थी डिग्री कोर्स के लिए हमने कॉलेज की संबंधता फरवरी महीने यूनिवर्सिटी कानपुर ने फरवरी में संबंधता दे दी जनवरी में ही हमने आईएमसी को अपलोड कर दिया जनवरी में आईएनसी को फीस भेज दिया अपनी पूरी व्यवस्थाएं आईएमसी को अपलोड कर दिया कम्युनिकेशन ऑनलाइन मेंल के द्वारा चलता रहा इस दौरान कोड कॉविड वार आ गई जिसमें आईएनसी से कम्युनिकेशन मेल होता रहा मेल के जरिए उन्होंने कहा वाजिब समय होने पर हम एसपेंशन करेंगे 2021 में उन्होंने एसपेंशन किया और पोर्टल पर हमको अपलोड कर दिया बच्चों को केवल कंफ्यूजन है पोर्टल हमारा सन 2019 और2020 नहीं दिख रहा है 21,22 दिख रहा है 22 ,23 दिख रहा है 23, 24 दिख रहा है 24,25 को अभी हमने फिर से डाल दिया है बच्चों के मन में कंफ्यूजन है कि यह क्यों नहीं दिख रहा है आईएनसी को हमने 19,20 में अपनी चीजे इन फॉर्म कर दी बच्चों का जो बैच है 19,23 है 4 साल का डिग्री कोर्स है इस 4 साल के डिग्री कोर्स के दौरान ही आईएनसी ने 2021 में निरीक्षण कर लिया और बच्चों को कंसीडर कर लिया कि यह डिग्री कोर्स उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज से चल रहा है क्योंकि उन्होंने निरीक्षण 21,22 में किया तो 22 में ही उन्होंने पोर्टल अपलोड किया लेकिन बच्चों को मन में कंफ्यूजन है कि हम लोग उसमें शामिल नहीं है पर ऐसी कोई बात नहीं है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments