Tuesday, December 3, 2024
Homeअपना शहरजागरण में राधा कृष्ण की झांकी देख जानता हुई मंत्र मुग्ध ...

जागरण में राधा कृष्ण की झांकी देख जानता हुई मंत्र मुग्ध समय व्यूज गौरव प्रजापति

जागरण में राधा कृष्ण की झांकी देख जानता हुई मंत्र मुग्ध


समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_जागरण में राधा कृष्ण की झांकी देख जानता हुई मंत्र मुग्ध आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 87 के सरस्वती नगर में राघवेंद्र कछवहा के शिव मंदिर में भव्य जागरण आयोजन किया गया जिसमें कई प्रकार की झांकियां रही वही कार्यक्रम भगवान गणेश जी की झांकी से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम आयोजक रहे
पवन राजावत, अवधेश राजावत,राजेश कटियार, सुशील साहू मुख्य रहे वही कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकी देखकर हजारों की संख्या में आई हुई क्षेत्रीय जनता मंत्र मुग्ध हो गई और राधा कृष्ण के उद्घोषों से पूरा पांडाल गूंज उठा वहीं पवन राजावत, सुनील साहू से बात करने पर बताया कि यह कार्यक्रम हमारा तीसरा है हम ऐसे कार्यक्रम साल में तीन कार्यक्रम कराते रहते हैं शिवरात्रि के दिन भगवान शिव जी का कार्यक्रम होता है एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है वही आज जागरण कराया गया है एवं प्रसाद वितरण किया गया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments