Tuesday, September 17, 2024
Homeअपना शहरनिराला नगर स्थित राज मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए जंक...

निराला नगर स्थित राज मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए जंक फूड और फास्ट फूड पर आधारित लघु फिल्म जहर को लांच किया गया समय व्यूज समाचार सेवा

निराला नगर स्थित राज मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए जंक फूड और फास्ट फूड पर आधारित लघु फिल्म जहर को लांच किया गया

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर_निराला नगर स्थित राज मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए जंक फूड और फास्ट फूड पर आधारित लघु फिल्म जहर को लांच किया गया आप को बताते चलें शकुन्तला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा निराला नगर स्थित राज मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए जंक फूड और फास्ट फूड पर आधारित लघु फिल्म जहर को लांच किया गया कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री संघ प्रिय प्रजापति जी ने सरस्वती मां पर दीप

प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में आने पर जहर पिक्चर के डायरेक्टर डॉक्टर दिवाकर प्रजापति जी ने अवर हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी श्री आदित्य पोद्दार जी श्रीमती विनीता अग्रवाल जी कला मंच की तरफ से आई हुई श्रीमती राखी बाजपेई जी सिंधुजा मिश्रा जी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की

प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आरती द्विवेदी जी मुस्कान फाऊंडेशन की तरफ से पूजा गुप्ता जी व आशीष गुप्ता जी दीपिका फिजियोथैरेपी व चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर की तरफ से डॉक्टर नरेंद्र कुमार पांडे जी व रामस्वरूप प्रजापति जी वह अनिल कुमार प्रजापति जी गोल्डन क्लब की तरफ से आए हुए अनुज निगम जी का सभी का स्वागत हुआ मुख्य अतिथि ने कहा कि आज समाज को ऐसी लघु फिल्म की

जरूरत है की जो समाज में बदलाव लाने की दिशा यह फिल्म करेगी और या फिल्में सत्य घटना पर आधारित है और हमारे माता-पिता को आज समझना पड़ेगा बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना पड़ेगा इसी क्रम में आए हुए अतिथि आदरणीय आदित्य पोद्दार जी ने कहा कि आज हमें जंक फूड व फास्ट फूड से दूरी बनानी चाहिए कला मंच की राखी वाजपेई जी ने कहा कि माता-पिता को छोटे-छोटे बच्चों को फास्ट फूड नहीं खिलाना चाहिए और यह लघु फिल्में सभी अभिभावक सभी बच्चों को देखना चाहिए सिंधुजा मिश्रा जी ने भी कहा कि माता-पिता अपने बच्चों की जिम्मेदारी लें और बच्चों के लिए समय दें पैसा कमाने पर ही निर्भर ना रहे बच्चों को भी अच्छी शिक्षा सेवा संस्कार दें डॉ आरती द्विवेदी जी ने भी कहा किया लघु फिल्म बहुत अच्छी बनी है समाज को इस लघु फिल्म को देखकर के एक शिक्षा लेनी चाहिए की बहार के खाद्य पदार्थ जो बेकार तेल में तले जाते हैं उन खाद्य पदार्थों को हमारे बच्चे खाकर बीमार पड़ते हैं या उनके स्वास्थ्य पर बहुत बड़ा असर पड़ता है लघु फिल्म में बात और कलाकार के रूप में भूमिका निभाने वाले डॉक्टर दिवाकर प्रजापति शकुंतला देवी संध्या चक्रवर्ती डॉक्टर मनोज कुमार परिणीता चक्रवर्ती आर्यन चक्रवर्ती सभी का अच्छे रोल के लिए सभी ने उनको धन्यवाद प्रेषित किया क्योंकि संस्था शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिवाकर प्रजापति जी ने आज समाज में लघु पिक्चर लॉन्च करके सोशल मीडिया को प्रेषित की और सभी का आभार व्यक्त किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments