तुलसीपुर नगर में संचालित नर्सिंग होम का अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए के शुक्ला ने निरिक्षण कर कई क्लिनिक को किया सील
समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद
बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले नर्सिंग होम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके शुक्ला के द्वारा निरीक्षण किया गया।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सबसे पहले कैसर नर्सिंग होम का निरीक्षण किया जिसमें एक मरीज भर्ती था उसको बोतल चढ़ रही थी ना कोई डॉक्टर था ना कोई अन्य स्टाफ था कैसर नाम की एक महिला मिली जो अपने को anm बता रही थी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उसे सील कर दिया गया उसके उपरांत अवध हॉस्पिटल बढ़नी रोड पर अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया जहां पर डॉ साहब के द्वारा ना तों रजिस्ट्रेशन दिखाया गया एक अप्लाइड रजिस्ट्रेशन सीएमओ कर के पोर्टल पर किया गया है जिसमें डिग्री जो मांगी गई वह उनके द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई और जिन डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन उसमें लगा था उनके पूर्व में कई और जगह नर्सिंग होम में रजिस्ट्रेशन लगे हुए हैं तदोपरांत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि दो दिवस के अंदर आप अपने अपने समस्त रिकार्ड उपलब्ध कारण वहां पर जो भी मरीज भर्ती थे ना तो उनका रजिस्ट्रेशन आईपीडी या ओपीडी में किया जा रहा था ना ही कोई एमबीबीएस डॉक्टर उन मरीजों को देख रहा था डॉक्टर साहब जो उपस्थित मिले जो उसके मालिक हैं वह स्वयं bums की डिग्री लिए हुए हैं उसके उपरांत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा डॉ नफीस की क्लीनिक का निरीक्षण किया गया जहां पर भी भारी अनियमितता मिली मरीज़ तो कोई उपस्थित नहीं मिला ना ही वहां पर कोई डॉक्टर मिले एक लड़का बैठा हुआ मिला जिसके द्वारा कोई भी रिकॉर्ड नहीं दिखाया गया अतः अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा उसे भी सील कर दिया गया और दो दिवस के अंदर अपने समस्त रिकार्ड दिखाने के लिए कहा गया उसके उपरांत अल शिफा नर्सिंग होम को देखा गया जहां पर उनके पास रिकॉर्ड थे कुछ कुछ कमियां पाई गई जिसमें ना तो डॉक्टरों की और कर्मचारियों की सूची थी ना ही उनके द्वारा क्या खर्चा लिया जाना है क्या ओपीडी का शुल्क है यह कुछ भी वहां पर लिखा हुआ नहीं मिला बहुत अच्छी साफ सफाई भी नहीं मिली जिसके कारण उनको एक चेतावनी पत्र दिया गया और उनसे कहा गया कि दो दिवस के अंदर अपने जो कमियां हैं उनको तत्काल दुरुस्त कराएं अन्यथा की स्थिति में सीलिंग प्रक्रिया की जाएगी।