महादेवा हॉस्पिटल में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने की ”हर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत जनता को वितरित किए राष्ट्रीय ध्वज
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर _महादेवा हॉस्पिटल में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने की ”हर घर तिरंगा” अभियान की शुरुआत जनता को वितरित किए राष्ट्रीय ध्वज आपको बताते चलें गुरुवार को महादेवा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वसंत विहार, नौबस्ता-कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ”हर घर तिरंगा” अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं। इस दौरान वसंत विहार, नौबस्ता, खाड़ेपुर, बर्रा आदि तमाम इलाकों में से आये नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के साथ मिष्ठान वितरण राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के द्वारा कियाा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि तिरंगा झंडा हम सब की शान है, काकोरी कांड को याद करते हुए उन्होंने देशभक्त अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। वहीं उन्होंने लोगों से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की। वही वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. शिवेंद्र नारायण पांडेय ने बताया कि आजादी के 78वें जश्न को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। हर घर तिरंगा लहरायेगा। इस अवसर पर महादेवा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 15 अगस्त 2024 को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें आने वाले लोगों की निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। इसके अलावा वृक्षारोपण भी कराया जाएगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से महादेवा हॉस्पिटल के संरक्षक कैप्टन वीरेंद्र सिंह जी, डॉ. शिवेंद्र पांडेय जी, डॉ. देवेंद्र सिंह निषाद जी,डॉ. श्रृंगारिका मिश्रा जी, श्री मती अर्चना निषाद जी, रामबाबू वर्मा जी, रमेश पांडेय जी, हरनाम सिंह जी, मनोज अवस्थी आदि अस्पताल के चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।