केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम बच्चों ने बिखेरे रंगारंग कार्यक्रम
समय व्यूज समाचार सेवा
केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम बच्चों ने बिखेरे रंगारंग कार्यक्रम आपको बताते चलें गल्ला मंडी केडीए कॉलोनी स्थित केडीकेएल शास्त्री इंटर कॉलेज एवं कविता पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जय जवान,जय किसान जय विज्ञान, वसुधैव कुटुंबकम, सेव द ट्री, सेव द वाटर, सरस्वती बंदना, गणेश वंदना, स्वागत गीत आदि कार्यक्रमों में
विद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष पवन दीक्षित, पार्षद सतीश यादव, विकास तिवारी, सुधीर शुक्ला,भोला मिश्रा कुलदीप तिवारी, इंद्र मनोहर मिश्र क्षेत्रीय संयोजिका संगीता चौहान, अधिवक्ता प्रियांक तिवारी, मनीष मिश्रा, ओ.पी त्रिवेदी, रमेश सिं इजह सेंगर, श्री चंद्र निगम, मनोज बाजपेई, शिव बाबू सिंह, जे पी मिश्र,dr. बृज मिश्रा प्रेम कांत यादव, के साथ सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं अभिभावक गणित उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अंजलि मिश्रा, व्यंजना, नीलू शुक्ला,लक्षना ने किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय सचिव श्रीमती शशीकांति बाजपेई एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने किया। विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. के के वाजपेई “भारतीय” ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश के वीरों शहीदों को याद किया। साथ ही आए हुए समस्त अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।