बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में डीएम पवन अग्रवाल की बाइट
समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद
डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में राप्ती नदी का जलस्तर का चेतावनी बिंदु से ऊपर एवं खतरे के निशान से थोड़ा नीचे होने के कारण बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के दृष्टिकोण पूरी सतर्कता बरती जा रही है , बाढ़ राहत एवं बचाव से संबंधित समस्त विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है , जनपद में कंट्रोल रूम 24* 7 संचालित है।
समस्त एसडीएम द्वारा निरंतर भ्रमण करते हुए विभिन्न क्षेत्रों एवंसंवेदनशील कटान स्थलों का निरंतर निगरानी की जा रही है ,काटन रोधक कार्य युद्ध स्तर पर कराए जा रहे हैं । सभी तटबंधों की बाढ़ खंड द्वारा निगरानी की जा रही है। समस्त बढ़ चौकिया सक्रिय है।