बाबा श्याम के जन्मोत्सव महोत्सव में श्याम बाबा मंदिर प्रांगण में आए हुए भक्तों के लिए किया गया बिस्किट एवं फल वितरण

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर_बाबा श्याम के जन्मोत्सव महोत्सव में श्याम बाबा मंदिर प्रांगण में आए हुए भक्तों के लिए किया गया बिस्किट एवं फल वितरण आपको बताते चलें दिनांक 1/11/2025 दिन शनिवार को खाटू वाले बाबा श्याम का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से पूरे देश ने

मनाया उसी तर्ज में बर्रा 2,80 फीट रोड बाबा श्याम के मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताता लग गया वही संस्थाओं द्वारा झांकियां भी निकल गई एवं केक काटकर बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया वही आए हुए भक्तों के लिए समाजसेवी प्रदीप कुमार वर्मा ने

अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपना स्टॉल लगाकर बिस्किट एवं फल वितरण किया जिसमें मुख्य रूप से रहे प्रदीप कुमार वर्मा समाजसेवी, अंकित वर्मा समाजसेवी, विजयलक्ष्मी, वैष्णवी, सौरभ, रोहित, शिवम पांडेय एवं अन्य श्याम भक्त मौजूद रहे वहीं समाज से भी प्रदीप कुमार वर्मा से बात करने पर बताया कि ऐसे कार्यक्रम हम समय-समय पर करते रहते हैं वहीं आज खाटू वाले बाबा श्याम का जन्मदिन है जिसको लेकर मंदिर प्रांगण में आए हुए भक्तों के लिए फल एवं बिस्किट वितरण का कार्य किया गया है और यह सब बाबा श्याम के आशीर्वाद से हो रहा है







