मधु तिवारी भाजपा कार्यकर्ता ने दक्षिण जिला अध्यक्ष का पुरानी रीति रिवाज से मनाया जन्मदिन बाटे गुलगुले
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर _मधु तिवारी भाजपा कार्यकर्ता ने दक्षिण जिला अध्यक्ष का पुरानी रीति रिवाज से मनाया जन्मदिन बाटे गुलगुले आपको बताते चलें दिनांक 22.8.2025 दिन शुक्रवार को कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह जी का जन्मदिन पूरे शहर में एवं कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया उसी तर्ज पर मधु तिवारी भाजपा कार्यकर्ता ने कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह जी का जन्मदिन कानपुर दक्षिण जिला भाजपा कार्यालय में पुरानी रीति रिवाज से ढोलक ,तासे बजवाकर तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना की एवं धूमधाम से जन्मदिन मनाया साथ ही मिष्ठान में गुलगुला वितरण किए गए साथ ही मधु तिवारी से बात करने पर बताया कि आज हमारे सब जिला अध्यक्ष माननीय शिवराम सिंह का जन्म दिवस मनाया है जो बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है वही हम लोग पुरानी पद्धति से मना रही हैं गुलगुले बनाकर और उनको टिका
करके जिस तरीके से मनाया जाता है हम उनके लंबी उम्र की कामना करते हुए हम उनके जन्मदिन मना रहे हैं हमारे जो जिला अध्यक्ष है बहुत ही अति सरल एवं सहज किस्म के इंसान है साथ कहा कि मैं कहना चाहती हूं कि हर राजनेता को उनके जैसा ही होना चाहिए वहीं जिला अध्यक्ष जी से बात करने पर बताया कि आज हमारा जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानित जनों ने चाहे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हमारे क्षेत्रीय अध्यक्ष हमारे विधायक माननीय सांसद सम्मानित महापौर एवं हमारी मातृशक्ति मधु तिवारी ने जो पुरानी पद्धति से जन्मदिन मनाया है एवं जो आज प्यार एवं आशीर्वाद हमारे जन्मदिन के अवसर पर दिया है उसके लिए उन सभी का हम हृदय से धन्यवाद करते हैं जिसमें मुख्य रूप से रहे मॉनिटरिंग टीम की सदस्य जिले की मधु तिवारी, सरिता, रेखा ,किरण, पप्पू पंडित ,अभिषेक, अर्जुनबेरिया हरजीवन,रेखा गौड़, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे