Thursday, August 21, 2025
Homeअपना शहरविश्व फोटोग्राफी दिवस पर शहर के फोटो फोटोग्राफरो ने मिलकर एक कमेटी...

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर शहर के फोटो फोटोग्राफरो ने मिलकर एक कमेटी गठन कर निकाली बाइक रैली समय व्यूज समाचार सेवा सुरेन्द्र सोनी

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर शहर के फोटो फोटोग्राफरो ने मिलकर एक कमेटी गठन कर निकाली बाइक रैली

समय व्यूज समाचार सेवा
सुरेन्द्र सोनी

कानपुर _विश्व फोटोग्राफी दिवस पर शहर के फोटो फोटोग्राफरो ने मिलकर एक कमेटी गठन कर निकाली बाइक रैली आप को बताते चलें शहर में फोटोग्राफरों के ऊपर हो रहे अत्याचार एवं जैसे फोटोग्राफी करवाने के बाद पेमेंट ना देना आदि की वजह से परेशान होकर शहर के तमाम फोटोग्राफरों ने एक कमेटी गठन किया साथ ही बाइक रैली निकाली 19 अगस्त 2025 दिन मंगलवार को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर तमाम फोटोग्राफर भाइयों ने मिलकर एक कमेटी का गठन किया है कानपुर फोटो ग्राफर एकता मंच जो फोटोग्राफर की मदद का संकल्प लेती है और आज हम लोगों ने मिलकर पराग दूधडेरी से एक बाइक रैली का आयोजन किया और उसे समापन संजय वन पे किया गया कमेटी के पदा अधिकारियों से बात करने पर बताया कि हम सब फोटोग्राफरों के ऊपर आए दिन अत्याचार होते हैं फोटोग्राफर को बुकिंग करने के बाद पैसे नहीं देते हैं फोटोग्राफरों का बीमा होना चाहिए अन्य परेशानियों की वजह से हमने एक कमेटी गठन की है जिसका नाम फोटोग्राफर एकता मंच रखा है जो हर फोटोग्राफर की मदद के लिए हमेशा तत्पर्य है जिसमें मुख्य रूप से रहे गुड्डू गुप्ता,अवनीश द्विवेदी,बबलू गुप्ता,संदीप दुबे,गुड्डू यादव,दीपू सिंह,मनोज गुप्ता,भोला कुशवाहा,शरद वर्मा,धीरज पांडे.सुरेन्द्र सोनी प्रेस प्रतिनिधि आदि
कानपुर के सम्मानित फोटोग्राफर शामिल रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments