स्व.हरि ओम शंकर वर्मा की मनाई गई पुण्यतिथि किया गया विशाल खिचड़ी भोज

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर_स्व. हरि ओम शंकर वर्मा की मनाई गई पुण्यतिथि किया गया विशाल खिचड़ी भोज आप को बताते चलें दिनांक 18,12,2025 दिन बृहस्पतिवार को राजरानी हॉस्पिटल के तत्वाधान में दूध मंडी हंसपुरम में स्वर्गीय हरि ओम शंकर वर्मा जी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पारिवारिक जन रहे डॉ विनीत वर्मा, रागिनी वर्मा, विनय वर्मा, माता सुधा वर्मा,जितेंद्र वर्मा,डॉ विपिन सचान, धर्मेंद्र कुमार वर्मा आदि पारिवारिक जन उपस्थित रहे वहीं धर्मेंद्र कुमार वर्मा से बात करने पर बताया कि परम पूज्य स्वर्गीय श्री हरि ओम शंकर वर्मा जी ने कई वर्ष पूर्व राजरानी हॉस्पिटल का निर्माण लोक कल्याण के लिए किया था वही आज भी राजरानी हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज पूर्ण सेवा भाव से किया जाता है वही बीते कई वर्ष पहले वह गोलोक वासी हो गए जिनकी आज हम लोग तीसरी पुण्यतिथि मना रहे हैं जिसके उपलक्ष्य में विशाल खिचड़ी भोज प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा हुआ है





