तुलसी पर्व के उपलक्ष में वीरेश्वर धाम आश्रम कानपुर में किया गया खिचड़ी भोज

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर _तुलसी पर्व के उपलक्ष में वीरेश्वर धाम आश्रम कानपुर में किया गया खिचड़ी भोज आपको बताते चलें दिनांक 25.12.2025 दिन बृहस्पतिवार को ग्राम – घुरूवा खेड़ा, नियर-पानी की टंकी के पास,तौधकपुर रोड कानपुर नगर स्थित वीरेश्वर धाम में तुलसी पर्व के उपलक्ष विशाल खिचड़ी भोज किया गया जिसमें मुख्य रूप से पीठाधीश्वर हनुमान जी महाराज एवं प्रमुख सेवक श्री रुद्रेश्वर जी महाराज उपस्थित रहे साथ में आश्रम के सदस्य अध्यक्ष रजत जी उपाध्यक्ष,श्याम जी उपाध्यक्ष, आशुतोष जी एवं विकास जी, दीपक दीक्षित जी एवं आश्रम के सभी छात्र उपस्थित रहे और सभी भक्त जनों ने बढ़-चढ़कर इस भंडारे में सहयोग किया एवं हजारों ग्राम वासियों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वही पीठाधीश्वर प्रमुख सेवक श्री रुद्रेश्वर जी महाराज से बात करने पर बताया कि वीरेश्वर धाम आश्रम में आज तुलसी पर्व के उपलक्ष में विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया है एवं यहां पर विशेष दिनों पर पर्ची भी बनाई जाती है जिसमें सभी भक्तों की श्री बालाजी महाराज हनुमान जी की कृपा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं







