जागृति हॉस्पिटल में लगाया गया निशुल्क फाइब्रो स्कैन जांच (लीवर की जांच) शिविर कैंप 170 लोगों ने कराया चेकअप
समय व्यूज गौरव प्रजापति
कानपुर,जागृति हॉस्पिटल में लगाया गया निशुल्क फाइब्रो स्कैन जांच (लीवर की जांच) शिविर कैंप 170 लोगों ने कराया चेकअप आपको बताते चलें नौबस्ता थाना क्षेत्र आवास विकास जागृति हॉस्पिटल में दिनांक 28/6/2025 दिन शनिवार को फाइब्रोस्कैन जांच (लीवर की जांच) शिविर कैंप लगाया गयावही शिविर कैम्प आयोजक रहे डॉक्टर यू एस सिंह एवं डॉक्टर संगीता सिंह जी वही बात करने पर बताया कि फाइब्रो स्कैन जांच लीवर की जांच शिविर कैम्प आज हमारे जागृति हॉस्पिटल आवास विकास पर लगाया गया है जो जांच अगर बाहर कहीं कराते तो लगभग 2 से 3 हजार रुपए का खर्चा आता है वही हमारे जागृति हॉस्पिटल में निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया है वही बताया कि जांच करने के बाद अगर पेशेंट को थोड़ी सी समस्याएं हैं तो उनको निशुल्क दवाइयां भी वितरण की गई हैं जिसमें करीब 170 लोगों ने निशुल्क जांच कराई है वहीं जांच करने आए विकास त्रिपाठी ने बताया कि डॉ. यू एस सिंह एवं डॉक्टर संगीता सिंह जी के द्वारा यह कैंप लगाया गया है जिसमें हम सभी लोगों ने अपनी जांच करवाई हैं और डॉक्टर साहब समय-समय पर जनहित के कार्य करते रहते हैं और गरीब असहाय लोगों की मदद में हमेशा आगे रहते हैं