नदीम सर के साथ मोहम्मद ज़मा — जिन्होंने 2004 में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम को नेट पर बॉलिंग डाली थी।

नदीम सर के साथ मोहम्मद ज़मा
समय व्यूज समाचार सेवा
ब्यूरो चीफ मुंबई

2004 में ऑस्ट्रेलियन टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मोहम्मद ज़मा मैथ्यू हेडन के साथ।
मुंबई_मोहम्मद ज़मा ने साल 2004 में, मात्र 15 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रैक्टिस सेशन में बॉलिंग की थी। उस वक्त मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट और ब्रेट ली जैसे नाम वर्ल्ड क्रिकेट के शिखर पर राज कर रहे थे। ज़मा ने मैथ्यू हेडन को एक शानदार यॉर्कर डाली, जिस पर हेडन मुस्कुराए और वही पल ज़मा की ज़िंदगी का यादगार मोड़ बन गया।






