एमपी इंटर कॉलेज में धूमधाम से 21 किलो का केक काटकर मनाया गया कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जन्मदिन एवं वितरित किए गए पौधे

समय व्यूज समाचार सेवा
राजू तिवारी

कानपुर_एमपी इंटर कॉलेज में धूमधाम से 21 किलो का केक काटकर मनाया गया कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जन्मदिन एवं वितरित किए गए पौधे आपको बताते चलें अर्रा

बिनगवां सुंदर नगर गल्ला मंडी एमपी इंटर कॉलेज में दिनांक 31/10/2025 दिन शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से 21 किलो का केक पांच छोटे-छोटे बच्चों के साथ काटकर मनाया गया कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जन्मदिन साथ ही स्कूल के बच्चों को फल दायक करीब 501 पौधे वितरण किए गए साथ  मिष्ठान वितरित करके धूमधाम से मनाया गया वहीं कार्यक्रम

आयोजक रहे रामदास सिंह, उपेंद्रनाथ प्रबंधक एमपी इंटर कॉलेज वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे मुनेश यादव जय मां स्टूडियो,सत्यनारायण जय गुरुदेव, अनूप मिश्रा ,शिवाकांत तिवारी, पप्पू यादव, राजन सिंह, रवि, विजय वर्मा, अमन पटेल, अखिलेश, कांति देवी,रानी शर्मा, दीपक, शिव जी आदि लोग उपस्थित रहे वही रामदास सिंह एवं उपेंद्रनाथ विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि आज प्रतापगढ़ कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से एवं विद्यालय के बच्चों को 501 पौधे बाट करके एवं मिष्ठान वितरित करके मनाया गया है रामदास सिंह ने कहा कि जनसत्ता पार्टी में तन, मन,धन से सदैव समर्पित हैं मगर हम पद का लालच कभी नहीं करेंगे





 
                                    