जज्बे को सलाम किताब लिखने के लिए भारत भ्रमण पर नौकरी छोड़ निकला युवक

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_जज्बे को सलाम किताब लिखने के लिए भारत भ्रमण पर नौकरी छोड़ निकला युवक आपको बताते चलें दिनांक 4.11.2025 दिन मंगलवार को एक युवा युवक पीठ पर बड़ा बैग एवं तिरंगा लादे कानपुर नौबस्ता की ओर से रामा देवी की तरफ जा रहा था तभी जब हमारे समय व्यूज संवाददाता की नजर पड़ी तो जाकर पूछने पर युवक ने अपना नाम सनोज कुशवाहा जिला कुशीनगर ग्राम धर्मपुर पर्वत बताया साथ ही बताया कि हम अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं जो हम भारत भ्रमण यात्रा पर निकले हैं जिसका उद्देश्य है भारतीय संस्कृति पर एक किताब लिखने का है साथ ही बताया कि मुझे 3 साल 15 दिन हो गए हैं मैं प्रतिदिन सुबह 5:00 से उठकर नित्य

काम करने के बाद अपनी यात्रा प्रारंभ करता हूं और शाम होते ही मैं किसी स्थान पर या अपने फेसबुक,इंस्टाग्राम एवं अन्य चाहने वालों के घर पर रुक जाता हूं या होटल मंदिर आदि में रुक जाता हूं साथ ही बताया कि मैं अब तक 27300 किलोमीटर पैदल चल चुका हूं साथ ही बताया कि अभी 40 जिला बाकी है मुझे करीब 1 साल और लगेंगे इसके बाद मैं विश्व भ्रमण के लिए निकलूंगा







