जल्द जुड़ेंगे आजाद समाज पार्टी से सुशील श्रीवास जिला अध्यक्ष ग्रामीण से की मुलाकात
समय व्यूज समाचार सेवा
जीडी जानकी बौद्ध

कानपुर _जल्द जुड़ेंगे आजाद समाज पार्टी से सुशील श्रीवास जिला अध्यक्ष ग्रामीण से की मुलाकात आप को बताते चलें दिनांक 12/11/2025 दिन बुधवार को समाज सेवक सुशील श्रीवास ने घाटमपुर में अर्पित कुमार आजाद जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण से अपनी टीम के साथ पहुंचकर मुलाकात की वही सुशील श्रीवास ने मीडिया से बात करने पर बताया कि आजाद समाज पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर यह फैसला लिया है आजाद समाज पार्टी में जुड़कर समाज सेवा और भी अच्छी तरह से कर पाएंगे और अपने समाज के लोगों की समस्याओं का समाधान कर पाएंगे जिसमें मुख्य रूप से रहे समाज सेवक सुशील श्रीवास, जी डी जानकी बौद्ध, मोहित कुशवाहा, सागर शर्मा, अरुण बौद्ध आदि लोग मौजूद रहे





