सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा एवं 22 अन्य सत्रों पर विटामिन ए संपूरण अभियान का शुभारंभ किया गया

समय व्यूज संवाददाता

बलरामपुर!सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा एवं 22 अन्य सत्रों पर विटामिन ए संपूरण अभियान का शुभारंभ किया गया| विशेष अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी |
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अधीक्षक डॉ रजत शुक्ला ने बताया कि विटामिन-ए बच्चों की आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ-साथ उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है। यह खुराक बच्चों को रतौंधी और संक्रमण जैसी समस्याओं से सुरक्षित रखने में सहायक है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशा बहुओं ने घर-घर जाकर अभिभावकों को पोषण के प्रति जागरूक किया। प्रशासन का लक्ष्य क्षेत्र के प्रत्येक पात्र बच्चे को इस सुरक्षा चक्र से जोड़ना है।





