जन संघ पार्टी ने व्यथित एवं आक्रोशित होकर भारत सरकार से निम्न मांगे करते हुए दिया ज्ञापन

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर _जन संघ पार्टी ने व्यथित एवं
आक्रोशित होकर भारत सरकार से निम्न मांगे करते हुए दिया ज्ञापन आप को बताते चलें दिनांक 30,12,2025 दिन मंगलवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया कि बांग्लादेश में जिस प्रकार हिन्दू समाज के निर्दोष नागरिकों की हत्याएं हो रही हैं। जिससे भारत का हिन्दू एवं सनातनी पार्टी जनसंघ व्यथित एवं आक्रोशित है भारत सरकार से निम्न मांग करते हैं जिसे अविलम्ब पूरा किया जाये।बांग्लादेश को उसी भाषा में समझाया जाये जिसमें वह समझने को तैयार हो । तत्काल प्रभाव से बांग्लादेश से राजनैतिक सम्बन्ध समाप्त किये जाये अपना राजदूत वापस बुलाया जाये उनका वापस भेजा जाये।यदि आवश्यकता हो (जैसा कि है बांग्लादेश पर आक्रमण कर वहां के हिन्दूओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये)।भारत में रह रहे बांग्लादेशी मुसलमानों को वापस बांग्लादेश भेजा जाये। वहां से हिन्दू वापस लाये जाये।निर्दोष हिन्दुओं की हत्याओं पर तत्काल अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर समस्याओं के समाधान हेतु वार्ता की जाये।बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक राजनैतिक कूटनीतिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिसमें मुख्य रूप से रहे राकेश दीक्षित एडवोकेट पूर्व विधायक प्रत्याशी राष्ट्रीय महामंत्री जनसंघ पार्टी, तेज बहादुर सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे






