क्षतिग्रस्त नाला और क्षेत्र में जल भराव की समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन बैठे धरने पर किया पुतला दहन

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_क्षतिग्रस्त नाला और क्षेत्र में जल भराव की समस्या को लेकर अनिश्चितकालीन बैठे धरने पर किया पुतला दहन आपको बताते चलें 31,12,2025 दिन बुधवार को नौबस्ता थाना क्षेत्र हमीरपुर में रोड के किनारे हाईवे का नाला एवं पशुपतिनगर की तरफ जाने वाली सड़क और घरों में नाली का पानी और जल भराव की समस्या के समाधान हेतु सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र तिवारी व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में आम जनता के साथ विगत कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं आज जब संबंधित अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेगी तो नगर निगम, एन एच आई, मेट्रो प्रशासन का एक साथ पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही समाज सेवक उपेंद्र तिवारी ने बताया कि जब तक समस्या का निदान नहीं तब तक कोई काम नहीं इस नारे के साथ नगर निगम एनएचआई मेट्रो प्रशासन का पुतला एक साथ फुका गया है नौबस्ता हमीरपुर रोड से पशुपतिनगर जाने वाली रोड पर पिछले 1 साल से जल भराव है लोग परेशान हैं क्षेत्रीय नागरिक मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी काम नहीं हुआ फर्जी निस्तारण रिपोर्ट लगा दी गई साथ ही कहा कि अगर शासन प्रशासन हमारी नहीं सुनता है तो हम इसी तरह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे वही इस मौके पर समाजसेवी उपेंद्र तिवारी, संजय अवस्थी, अशोक शुक्ला, विवेक गुप्ता, साकेत गुप्ता, अखिलेश बाजपेई, पप्पू , सुबोध मिश्रा, रामकेश आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे






