2 अक्टूबर को शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बापू मसूरिया दीन पासी जी की जयंती


समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर _2 अक्टूबर को शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बापू मसूरिया दीन पासी जी की जयंती आपको बताते चलें 2 अक्टूबर को कानपुर के बिनगवां स्थित शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय कार्यालय में बड़ी ही धूमधाम से मसूरिया दिन पासी जी की जयंती

मनाई गई जिसमें शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खागल पासी जी ने बापू मसूरिया दिन पासी जी के जीवन परिचय देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं व्कक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बापू मूसरिया दिन पासी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1911 में प्रयागराज के जोघवल गांव में हुआ था उन्होंने 31 अगस्त 1952 में 206 जातियों के लोगों की अंग्रेजों द्वारा लगाए गए जरायम पेसा एक्ट से मुक्ति दिलाई थी जरायम एक्ट के मुक्ति दाता संविधान

निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय संसद के चार बार के सांसद बापू मसूरिया दिन पासी पासी समाज के असली मसीहा थे 1947 की स्वतंत्रता के बाद भी जुर्म की जंजीरों में जकड़े पासी बहुजन समाज को अंग्रेजों से मुक्त कराया था वहीं जिसमें मुख्य रूप से रहे शिरोमणि महाराजा बिजली पासी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

खागल पासी, उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र कुमार,महामंत्री अखिलेश सिंह, कोषाध्यक्ष मनमोहन पासी, सचिव विपिन कुमार, उपसचिव डॉक्टर पिंटू वर्मा, संयुक्त मंत्री विजय कुमार, संगठन मंत्री पुष्पेंद्र, महासचिव वीर बहादुर सोनकर एवं कार्यकर्ता रहे जगदीश नारायण, रामकुमार पासवान, चंद्रपाल पासवान, मुन्नालाल पासवान,लल्लन

ठाकुर,दामोदर पाल, ओमकार पासवान, सूरज पासवान,छोटू पासी,अजय पासी मामा आदि लोगों ने बापू मसूरिया दिन पासी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर बड़े ही धूमधाम से जयंती मनाई







