हज 2026 के लिए मुंबई में दो दिवसीय ट्रेनिंग कैंप पर हाजियों को नई गाइडलाइन दी गई।

सुहैल आफताब,समय व्यूज।

कानपुर।हज कमेटी ऑफ इंडिया के दो दिवसीय ट्रेनर ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन हज हाउस मुंबई में भारत सरकार के अल्प संख्यक मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया जिसमें कानपुर नगर से पांच चयनित लोगों को बुलाया गया। आतिफ सिद्दीकी, मोहम्मद नासिर खान, मो इरफान, मो. शकेब और आकिब ने ट्रेनिंग कैम्प में भाग लिया। तनज़ीम ख़ुद्दाम कमेटी के सरदार अहमद खान व मो हमीदुल्लाह जी ने बताया कि इस बार हज कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा मीना में सोफा कम बेड दिया जाएगा जैसा कि पहले जमीन पे गड्ढा दिया जाता था। मक्का व मदीना में खाना बनाने की इजाज़त नहीं होगी सुरक्षा के लिहाज से मक्का मदीना में फ्री वाई फाई की सुविधा रहेगी और होटल आदि में पहले से बेहतर सुविधा दी जाएगी जिससे कि भारतीय हाजियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। हज कमेटी की जानिब से स्मार्ट वॉच दी जाएगी जिसमें हज सुविधा ऐप,हाजी की लोकेशन, गूगल मैप के जरिए आसानी से होटल आदि की जानकारी मिल सकेगी।





