डी.आर. चंद्रा हॉस्पिटल में सुंदरकांड पाठ के बाद किया गया विशाल भंडारा

समय व्यूज सुरेंद्र सोनी

कानपुर_डी.आर. चंद्रा हॉस्पिटल में सुंदरकांड पाठ के बाद किया गया विशाल भंडारा आपको बताते चलें दिनांक 24,1,2026 दिन शनिवार को गल्ला मंडी सिद्धार्थ नगर 3/675 डी.आर. चंद्रा हॉस्पिटल में सुंदरकांड पाठ के बाद पांचवा विशाल भंडारा संपन्न किया गया वहीं कार्यक्रम आयोजक रहे हॉस्पिटल ओनर डॉ वी के साहू विजय कुमार, डॉ एस के वर्मा, डॉ वीरेंद्र, अजय, संजीव, संजय ,हर्ष आदि मुख्य रहे वहीं कार्यक्रम में शहर के तमाम लोग उपस्थित हुए एवं हजारों राहगीरों एवं क्षेत्र वासियों ने भंडारे के

प्रसाद को ग्रहण किया वही हॉस्पिटल के ओनर डॉक्टर वी के साहू विजय कुमार जी से बात करने पर बताया कि यह कार्यक्रम विगत 5 वर्षों से हम अपने हॉस्पिटल में लगातार करा रहे हैं साथ ही समय-समय पर जनसेवी कार्य करते रहते हैं साथ ही कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि आप लोग ऐसे हॉस्पिटल में इलाज कराने जाइए जिसका रजिस्ट्रेशन हो और प्रशिक्षित डॉक्टर हो ताकि आपका इलाज बढ़िया से हो सके और आपकी मेहनत की कमाई व्यर्थ न जाए





