सीएमओ ने किया 100 दिवसीय विशेष टीबी अभियान कार्यक्रम का निरीक्षण।
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
बलरामपुर। केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अब 100 दिनों का विशेष जांच व उपचार कार्यक्रम जनपद में शुरू हुआ है। इस संबंध में एक जन जागरूकता हेतु एक जनजागरूकता गतिविधि का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर राम नगर शिवपुरा में किया गया। 100 दिवसीय विशेष टीबी अभियान का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामनगर शिवपुरा में किया गया। सीएमओ ने बताया कि 100 दिन के टीबी मुक्त भारत अभियान में हेल्थ वर्कर, आशा, आंगनवाड़ी और आशा संगिनी अपने क्षेत्र के घर परिवारों में जाकर टीबी के संभावित मरीजों की जांच करेंगी। टीम जिन घरों में टीबी के पहले से मरीज हैं उनके परिजनों का ब्योरा एकत्र कर उनके परिजनों की जांच कराएगी। धूम्रपान करने वाले व शराब के आदी व्यक्तियों साठ वर्ष से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों की भी टीबी की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क कराई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर मरीज का नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा। मरीज को निःक्षय पोषण योजना के अंतर्गत पोषण के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए सरकार की ओर से सीधे मरीज के बैंक खाते में दिए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ प्रणव पाण्डेय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा बॉथम सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा के स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता हाकीम आजाद