टीवी अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
*बलरामपुर* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में 100 दिवसीय विशेष टीवी अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित टीवी के मरीज को टीवी से बचाव के बारे में जानकारी दी गई तथा सीएचसी अधीक्षक डॉ विकल्प मिश्रा , डॉ निशा गुप्ता एवं जिला छह रोग अधिकारी महोदय की उपस्थिति में 15 टीवी के मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई इसमें मरीज के लिए जरूरी प्रोटीन विटामिन और मिनरल्स से भरपूर मूंगफली गुड दाल चना आज वितरित किया गया इस मौके पर STS मनोज कुमार, STLS पवन कुमार , लैब टेक्नीशियन श्याम बिहारी आजाद, रफीउद्दीन, नेहा गुप्ता, एलिजा फातिमा स्टाफ नर्स सहित विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
संवाददाता हाकीम आजाद