Tuesday, January 27, 2026
Homeअपना शहर*हज 2026 की पहली ट्रेनिंग बांसमंडी में संपन्न हुई।* ...

*हज 2026 की पहली ट्रेनिंग बांसमंडी में संपन्न हुई।* सुहैल आफताब,समय व्यूज।

*हज 2026 की पहली ट्रेनिंग बांसमंडी में संपन्न हुई।*

सुहैल आफताब,समय व्यूज।

कानपुर।तंज़ीम खुद्दाम आज़मीन ए हज की जानिब से पहला हज ट्रेनिंग प्रोग्राम रविवार बांसमंडी स्थित सोहन लाल कंपाउंड में ग़रीब नवाज़ मैरिज हॉल में संपन्न हुआ। प्रोग्राम का आगाज़ क़ाज़ी फैज़ान अली ने क़ुरआन पाक की तिलावत सूरे रहमान से की उसके बाद अब्दुल हई हाशमी साहब ने आज़मीन ए हज को तलबीहा रिहर्सल कराया। हज ट्रेनर आतिफ़ सिद्दीकी ने हज कमेटी ऑफ इंडिया भारत सरकार के द्वारा नई हज गाइड लाइन के बारे मे बताया जैसे इस बार मक्के व मदीना मे खाना पकाने की सहूलियत नहीं मिलेगी, कम से कम पाँच किलोमीटर पैदल चलने की प्रैक्टिस करें क्यूँकि हज के पाँच दिनों मे पैदल बहुत चलना होता है!मेडिकल से सम्बन्धित जानकारी भी दी गई।मुफ़्ती इक़बाल अहमद क़ासिमी साहब ने एहराम की पाबंदी के बारे बयान किया जिसमे बताया की हाजी किसी तरह की फूल पत्ती ना तोड़े, खुशबू ना लगाए ज़िस्म के बाल ना टूटने पाए नहीं तो दम देना पड़ेगा (एक प्रकार की पेनल्टी )मौलाना सईद साहब ने मदीना मुनव्वरा के आदाब के बारे मे बयान किया मदीना वह बस्ती है जहाँ तेरी रहमत बरसती है नबी पाक सल्लाहु अलैहिवसल्लम की रोज़े पाक पे दरूद ओ सलाम बहुत अदब और एहतेराम से पेश करे और मुल्क मे अमन चैन की दुआ कराई गई।मरहूम प्रोफेसर अब्दुल कबीर खान और दीगर मरहूम लोगों की दुआए मगफिरत की गई ।औरतों को महिला ट्रेनर श्रीमती नाहिद रहमान ने उनकी समस्याओं के लिए अलग से हॉल मे ट्रेनिंग दी।प्रोग्राम के आख़िर मे ख़ादिमूल हुज्जाज सरदार अहमद खान व मोहम्मद हामिदल्लाह ने आज़मीन ए हज का इस्तेक़बाल व हज की मुबारकबाद दी!इस मौके पे तंज़ीम के खुद्दाम तौसीफ अहमद, मो शकील, मों नुजैम, मोहम्मद इमरान और नफीस अहमद, मों. इरफ़ान (हज ट्रेनर )आदि ने मुफ़्तीयों का इस्तेक़बाल और शुक्रिया अदा किया हज से मुताल्लिक कोई भी किसी प्रकार की जानकारी के लिए 9335855877,9415483645 पर राब्ता कायम कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments