क्षेत्र में हो रहे अनेको कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर यू एस सिंह किया ध्वजारोहण
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर _क्षेत्र में हो रहे अनेको कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर यू एस सिंह किया ध्वजारोहण आपको बताते चलें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर क्षेत्र में हो रहे अनेको कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जागृति हॉस्पिटल ,मंदाकिनी हॉस्पिटल ,जागृति आयुर्वैदिक हॉस्पिटल,रॉयल पद्मनाभम गेस्ट हाउस ओनर डॉक्टर यू एस सिंह ने ध्वजारोहण करके अपना उद्घोष दिया वही सर्वप्रथम नौबस्ता स्थित एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां ध्वजारोहण किया इसके पश्चात बर्रा एवं हनुमंत विहार स्थित कार्यक्रम में पहुंचे उसके बाद सागर पुरी जनकल्याण सेवा समिति ओ पी त्रिवेदी द्वारा हो रहे ध्वजारोहण के कार्यक्रम में एवं नौबस्ता बंबा में एडवोकेट मृत्युंजय प्रताप सिंह के तत्वाधान में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल हुए