Saturday, November 1, 2025
Homeअपना शहरहुल्का मरही माता (काली माता) एवं हनुमान जी समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ...

हुल्का मरही माता (काली माता) एवं हनुमान जी समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ के बाद किया गया 12वां विशाल भंडारा समय व्यूज समाचार सेवा

हुल्का मरही माता (काली माता) एवं हनुमान जी समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ के बाद किया गया 12वां विशाल भंडारा

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर_हुल्का मरही माता (काली माता) एवं हनुमान जी समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ के बाद किया गया 12वां विशाल भंडारा आप को बताते चलें महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 87 पहाड़पुर V.A.C.L सोसाइटी में दिनांक 4,10,2025 दिन शनिवार को
सुरेश गुप्ता भगत जी, अमन गुप्ता, राजेश सिंह गुरु जी,राजा मिश्रा, बड़ेलाल, डॉक्टर साहब, अभय शर्मा, सुधीर सिंह, सौरभ पाल,नीलम गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, नैन्शी गुप्ता, सुशील कुमार,

जयप्र‌काश आदि के तत्वाधान में हुल्का मरही माता (काली माता) एवं हनुमान जी समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ के बाद किया गया 12 वां विशाल भंडारा जिसमें करीब हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया वहीं कार्यक्रम आयोजन सुरेश गुप्ता भगत जी से बात करने पर बताया कि या कार्यक्रम विगत 11 वर्षों से हम लगातार कर रहे हैं और इस वर्ष 12वां कार्यक्रम है जिसमें सुंदरकांड का पाठ एवं कन्याओं को भोजन कराकर भंडारा चालू कराया गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments