Thursday, July 31, 2025
Homeअपना शहरसीएमओ ने किया स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा *समय व्यूज...

सीएमओ ने किया स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा *समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

सीएमओ ने किया स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*

बलरामपुर। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने एम एल के पी जी कालेज सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की ब्लॉक स्तर पर नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा किया जाय। कार्यक्रमों की भौतिक तथा वित्तीय प्रगति के अभिलेखों को नियमित

रूप से अपडेट किया जाय। नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव ,जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, नेत्र ज्योति अभियान,परिवार नियोजन , विशेष संचारी रोग अभियान एवं दस्तक अभियान सहित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष्मान डिजिटल भारत मिशन , ई संजीवनी आदि कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों और एएनएम को सम्मानित भी किया गया। बैठक में प्राचार्य डॉ जे पी पाण्डेय ,जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व एएनएम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह , डॉ मीनाक्षी चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ,डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डीएमओ राजेश पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा,डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी,जनपद व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों , कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


संवाददाता हकीम आजाद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments