कानपुर उत्कर्ष नर्संग कॉलेज में टेबलेट मोबाइल का वितरण कार्यकर्म संपन्न हो चुका है
समय व्यूज समाचार सेवा
कानपुर_उत्कर्ष नर्संग कॉलेज में टेबलेट मोबाइल का वितरण कार्यकर्म संपन्न हो चुका है आप को बताते चलें कानपुर के परसौली गांव स्थित उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 21/7/25 दिन सोमवार से टेबलेट मोबाइल का वितरण कार्यकर्म संपन्न हो चुका है, जिसमे जी. एन. ऍम प्रथम, दुतीया के छात्रों को कॉलेज एवं हॉस्पिटल चेयरमैन डॉ. राजेश त्रिवेदी, डायरेक्टर डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी, प्रिंसिपल डॉ. रीना और वाइस प्रिंसिपल मिस मरियम द्वारा वितरण किया गया।