Saturday, November 1, 2025
Homeअपना शहरमंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समय व्यूज समाचार सेवा ...

मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समय व्यूज समाचार सेवा संवाददाता राजू तिवारी

मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

समय व्यूज समाचार सेवा

संवाददाता राजू तिवारी

जनपद कानपुर नगर के ब्लॉक भीतरगांव में स्थित फौजी लॉन में मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र डॉलीगंज लखनऊ के द्वारा संचालित कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन १६ सितम्बर २०२५ को सफलता पूर्वक कराया गया । ये प्रशिक्षण १ सितंबर २०२५ से १६ सितंबर २०२५ तक चला । इस कार्यक्रम में सिलाई बैग निर्माण बॉक्स निर्माण ब्यूटी पार्लर ट्रेड का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी भीतरगांव श्री निशांत राय जी एवं मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्या श्रीमती तनुजा जी एवं सहायक श्री महेंद्र प्रताप जी और वर्तमान ग्राम प्रधान श्री पुनीत सचान जी एवं पूर्व ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सचान जी फैजुल्लापुर उमरी ग्राम सभा एवं समाज सेवक श्री ब्रजेश अवस्थी
उर्फ मानू एवं विशाल शुक्ला उर्फ नंदी एवं अतिबल सिंह जी मौजूद रहे । इन सभी लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम का समापन बहुत ही शानदार रहा । सभी प्रशिक्षु को विभाग से संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में प्राचार्या जी के द्वारा संपूर्ण जानकारी दी गई । सभी प्रशिक्षु को उनके स्व रोजगार करने के बारे में प्रेरित किया गया और उनको हर संभव मदद दिलाने के लिए बताया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments