Saturday, November 1, 2025
Homeअपना शहरनवागंतुक कार्मिक प्रभारी ध्रुव नारायण से शिष्टाचार भेंट कर पुष्प गुच्छ देकर...

नवागंतुक कार्मिक प्रभारी ध्रुव नारायण से शिष्टाचार भेंट कर पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित समय व्यूज)अरुण जोशी

नवागंतुक कार्मिक प्रभारी ध्रुव नारायण से शिष्टाचार भेंट कर पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित

समय व्यूज)अरुण जोशी

कानपुर। बुद्धबार को उत्तर प्रदेश संयुक्त वाहन चालक कर्मचारी संघ के संस्थापक/अध्यक्ष विनोद कुमार एवं लिपिक संवर्ग संयोजक राजेन्द्र कुमार बाल्मीकि ने नवागंतुक कार्मिक प्रभारी ध्रुव नारायण को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। साथ ही श्रीमान नगर आयुक्त को दिए गए तीन बिंदु 1-एसीपी, 2-पदोन्नति, 3- स्थाईकरण के संबंध में वार्ता की गई। कार्मिक प्रभारी द्वारा अवगत कराया की स्थाईकरण पत्रावली की कमेटी का समय निर्धारित हो गया है, और पदोन्नति के लिए समस्त विभागों को सर्कुलर जारी किए गए हैं अगले माह तक पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी साथ ही बताया कि कोर्ट से संबंधित 42 एसीपी, की पत्रावली नगर आयुक्त द्वारा स्वीकृत की जा चुकी हैं, आगे भी समस्त सेवानिवृत,मृतक एवं कार्यरत कर्मचारियों की एसीपी, जल्द ही कराई जाने हेतु संगठन को आश्वस्त किया। संगठन एवं कर्मचारियों की ओर से नगर आयुक्त व प्रभारी अधिकारी कार्मिक का हृदय से धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments