उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज में विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में निकली गई जागरूकता रैली

समय व्यूज सुरेंद्र सोनी
कानपुर_उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज में विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में निकली गई जागरूकता रैली आपको बताते चलें दिनांक 15/11/2025 दिन शनिवार को उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज में विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के चेयरमैन डॉ. राजेश द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती विद्योतमा, डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी, डॉ. यशस्वानी त्रिवेदी तथा नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती इंदिरावती चतुर्वेदी उपस्थित रहीं। जिसका संचालन संजय मिश्रा द्वारा किया गया व रैली की शुरुआत मुख्य अतिथि मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश जैन व थाना सेन पश्चिम पारा के थाना प्रभारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई।

इस वर्ष की थीम डायबिटीज अक्रॉस लाइफ स्टेजस रही।
रैली का मुख्य उद्देश्य मधुमेह के बढ़ते मामलों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा इसके नियंत्रण और रोकथाम संबंधी संदेशों को आम जन तक पहुँचाना था। छात्रों, शिक्षकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, समय-समय पर शुगर जाँच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश जनसमुदाय को प्रदान किए। इस आयोजन के माध्यम से कॉलेज ने आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने और मधुमेह की रोकथाम हेतु सराहनीय प्रयास किया। वही रैली के सफल समापन के समय माननीय जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण श्री उपेन्द्र पासवान जी ने धन्यवाद अर्पित किया।







