नौसेना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन रॉयल पद्मनाभ गेस्ट हाउस में होगा संपन्न
समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर।नौसेना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन रॉयल पद्मनाभ गेस्ट हाउस में होगा संपन्न आप को बताते चलें कानपुर नेवल वेटरन्स द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौसेना दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं गौरव के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर के अनेक पूर्व नौसैनिक, उनके परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। वही यह कार्यक्रम दिनांक: 14 दिसम्बर 2025
समय: प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक रॉयल पद्मनाभ गेस्ट हाउस नौबस्ता गल्ला मंडी,कानपुर में आयोजित किया जाएगा। वही आप को बता दें कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय नौसेना के शौर्य, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा की गौरवशाली परंपरा को स्मरण करना तथा पूर्व नौसैनिकों एवं उनके परिवारों को एक मंच पर एकत्रित करना है। वही इस कार्यक्रम आयोजन के संरक्षक सुरेन्द्र सिंह राठौर (पूर्व नौसैनिक ) हैं। वही विशेष सहयोगी डॉ. यू.एस. सिंह ( मैनेजिंग डायरेक्टर जाग्रति ग्रुप ) द्वारा प्रदान किया जा रहा है।कार्यक्रम के आयोजक उमेश कुमार सिंह (अध्यक्ष )सिद्धार्थ सिंह राठौर (उपाध्यक्ष )एवं राहुल अवस्थी (कोषाध्यक्ष ) हैं। वही आयोजकों ने शहर के सभी पूर्व नौसैनिकों, उनके परिवारजनों एवं राष्ट्रप्रेमी नागरिकों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर नौसेना दिवस को गरिमामय बनाने की अपील की है।






