जी के प्रतियोगिता में अतुल्य परिहार नें फहराया परचम
प्रशस्ति पत्र और एक बड़ी शूटकेस देकर किया गया सम्मान
समय व्यूज संवाददाता
बलरामपुर। कक्षा 5 के हरफनमौला छात्र अतुल्य परिहार ने जिले के दर्जन ख्याति लब्ध स्कूलों के बालक बालिकाओं केबीच हुईं विभिन्न विषय-विषयांतर में प्रतिभाओं में इस कठिन प्रतियोगिता में जनरल नॉलेज में बाजी मार कर वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल और अपने कुटुंब का नाम रोशन किया।

ज्ञातव्य हो कि गत दिवस
पंडित आशाराम मेमोरियल संस्थान स्कूल में जनपद के कई दर्जन प्रतिष्ठित ख्यातिल्लब्ध कान्वेंट स्कूलों के प्रतिभा वान छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न विषय- विषयांनंतरको लेकर वार्षिक प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जनपद के कई नाम चीन कान्वेंट स्कूलों के सैकड़ो छात्र- छात्राओं ने सहभागिता किया। प्रतियोगिता में वात्सल इंटरनेशनल स्कूल के दर्जनों छात्र छात्राओं नें भी भाग लिया। अतुल्य परिहार नें पूरे जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
नाम चीन विद्यालयों के बीच हुई यह प्रतियोगिता में वत्सल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अतुल्य परिहार ने जो गौरव हासिल किया उससे स्पष्ट हो गया कि वात्सल इंटरनेशनल स्कूल में सशक्त स्वच्छ शैक्षिक वातावरण तथा गुणवत्ता परक प्रभावकारी शिक्षा का पूर्ण समावेश है। जिसके सेतु स्कूल के प्रबंधक आशुतोष पाण्डेय, प्राचार्य कृष्णा मेम समेत शैलजा मेम जैसे कर्मयोगी शिक्षक शिक्षिकाऐं हैं.
विजेता अतुल्य परिहार के पिता बी. एस. परिहार पत्रकारिता पेशे से जुड़े हैं. वहीं विजेता अतुल्य की माँ डॉ. ममता परिहार बीएड, डबल एम. पत्रकारिता में पी.जी.,डी. जे.,एम. जे. एम. सी., ट्रिपल सी. के साथ हिन्दी साहित्य में लखनऊ विश्वविद्यालय से पी. एच. डी., की उपाधि के साथ लघु शोध किया.
देश प्रदेश के कई समाचार पत्रपत्रिकाओं में लेखन-रिपोर्टिंगकर देश विदेश में सम्मानित की गईं.
डॉ. ममता परिहार नें डिग्री कॉलेज में प्राचार्य के आलावा कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय समेत कई विद्यालयों में प्रतिष्ठित पद सेवाएं दी। डॉ परिहार लोक मंचीय की प्रतिभा मान कवियत्री भी हैं.लखनऊ दूर दर्शन में इनके काब्य पाठ काफी लोक प्रिय होते हैं. इनके प्रतिभा की छाप अतुल्य पर है!





