Saturday, January 17, 2026
Homeअपना शहरचित्रांश चिकित्सा सेवा समिति द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सृष्टि नेत्रालय...

चित्रांश चिकित्सा सेवा समिति द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सृष्टि नेत्रालय में हुआ संपन्न समय व्यूज समाचार सेवा

चित्रांश चिकित्सा सेवा समिति द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सृष्टि नेत्रालय में हुआ संपन्न


समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर _चित्रांश चिकित्सा सेवा समिति द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सृष्टि नेत्रालय में हुआ संपन्न आपको बताते चलें हनुमंत विहार थाना क्षेत्र हमीरपुर मेन रोड स्थित सृष्टि नेत्रालय में दिनांक 28,12,2025 दिन रविवार को विशाल निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 227 मरीज का निशुल्क परीक्षण किया गया जिसमें 57 मरीजों को चिन्हित कर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया वही सफल मोतियाबिंद वाले मरीजों को चश्मा, दवा, फल, बिस्किट आदि

वितरण कर विदाई दी गई जिसमें मुख्य रूप से रहे सुरेश गुप्ता राम जानकी वाटिका, उमाशंकर श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, डॉक्टर अतुल कुमार एस नेत्र सर्जन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित एवं सृष्टि नेत्रालय संचालक डॉक्टर हेमंत श्रीवास्तव द्वारा सफल कैंप का आयोजन किया गया साथ ही सुरेश गुप्ता जी एवं डॉक्टर हेमंत श्रीवास्तव से बात करने पर बताया कि चित्रांत सेवा समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया था जिसकी आज विदाई है आज हम लोगों ने मरीजों को फल बिस्किट चश्मा दवा आदि वितरित कर विदाई दी है वही डॉक्टर हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि यह हमारा 18 वां निशुल्क मोतियाबिंद कैंप है जिसमें करीब 227 मरीज का निशुल्क प्रशिक्षण एवं 57 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया है और मैं यह भी कहना चाहूंगा कि हमारे यहां सृष्टि नेत्रालय में आप कभी भी आकर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करा सकते हैं जिसमें आपको ऑपरेशन लेंस निशुल्क उपलब्ध होगा और हमारे यहां समय-समय पर ऐसे निशुल्क कैंप आयोजन किए जाते रहते हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments