अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के पांचवें दिन माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की फोटो पर की गई आरती

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर _अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के पांचवें दिन माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की फोटो पर की गई आरती आप को बताते चलें दिनांक 3,1,2026दिन शनिवार को नौबस्ता थाना क्षेत्र हमीरपुर में रोड के किनारे हाईवे का नाला एवं पशुपतिनगर की तरफ जाने वाली सड़क और घरों में नाली का पानी और जल भराव की समस्या के समाधान हेतु सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र तिवारी व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में आम जनता के साथ विगत कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं जब नगर निगम, एन एच आई, मेट्रो प्रशासन का एक साथ पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करने के बाद एवं नगर निगम सद्बुद्धि सुंदरकांड का पाठ करने के बाद
नगर निगम, नेशनल हाईवे,मेट्रो रेल प्रशासन के पुतले को नाले में खड़े करके फूल माला पहनाकर एवं आरती करके दहन किए गए थे जिसके बाद भी संबंधित अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेगी तो आज पांचवें दिन माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की फोटो पर आरती की गई वही समाज सेवक सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र तिवारी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 30.12.2025 को हमीरपुर रोड के किनारे डैमेज नाले और जल भराव की समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र तिवारी व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में आम जनता के साथ धरना प्रदर्शन हो रहा है धरने का आज पांचवां दिन मा० मुख्यमंत्री जी की फोटो की आरती की गई और गुहार किया गया की नगर निगम नेशनल हाईवे मेट्रो रेल प्रशासन को जगाने के लिए ढोल, मंजीरा, ताली बजायी गयी जिसमें मुख्य रूप से पुर्व पार्षद अनुज कुशवाहा विकास त्रिपाठी विक्की पूर्व लोकसभा सांसद प्रत्याशी जगदीश तिवारी लाखन विवेक कपिल कैलाश अनुज ओम जी रामुकेश मनीष सुबोध ऋषि राजेश दीक्षित आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे






