बलरामपुर में ससुराल करवा चौथ मनाने जा रहे युवक की दर्दनाक मौत:पत्नी बोली- फोन किए थे आ रहा हूं अब क्या हो गया,बाइक से युवक बाश बल्ली लदी ट्राली से टकराया युवक का पेट चीर पार हुआ बल्ली
*समय व्यूज संवाददाता हकीम आजाद*
एंकर -खबर बलरामपुर से है जहां पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। युवक घर से ससुराल करवा चौथ मनाने जा रहा था। रास्ते में बांश बल्ली लदी ट्राली से टकरा गया जिससे उसके पेट को चीर कर बल्ली आरपार हो गई। घटना बलरामपुर तुलसीपुर रोड एनएच 730 लौकहवा के पास का है। सूचना के बाद पुलिस पहुंच है जिसने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
विओ -दरअसल पूर मामला बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई के तुलसीपुर बलरामपुर मार्ग एनएच 730 लौकहवा पुल के पास का है ।जहां पर रविवार शाम करीब 6 बजे 33 वर्षीय युवक ट्रेक्टर ट्राली पर लदे बांस बल्ली से टकरा गया ,जिससे युवक के पेट को चीर कर बल्ली आर पार हो गया और युवक की मौके पर मौत हो गई ।युवक धर्मेन्द्र पासवान पुत्र मालिक निवासी बलुआ लाला डीह थाना कोतवाली देहात बलरामपुर का रहने वाला है जो अपने घर से ससुराल करवा चौथ मनाने नेबवरिया थाना महाराजगंज तराई जा रहा था। मृतक की पत्नी ने बताया कि फोन पर कुछ घंटे पहले बात हुआ था बोले थे कि मैं आ रहा हूं, लेकिन अब क्या हो गया । मेरा परिवार ही समाप्त हो गया अब मैं क्या करूं। हादसे के बाद से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। माता पिता पत्नी सभी बिलख रहे है।हादसे के बाद से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। हादसा देख कर आसपास के लोग भयभीत है।
वही हादसे के समय आसपास उपस्थित लोगों ने बताया कि जिसने यह घटना देखी है वह लोग हादसे को देखकर सहमे हुए है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा इतना दर्दनाक था कि देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए है। कुछ लोग देख कर तो वहां पर रुक ही नहीं पाए है।युवक के शरीर को बल्ली चीर कर आर पार हो गया है युवक जब पुलिस पहुंची है तो वह बल्ली में लटका हुआ था शरीर से खून की धार बह रही थी।
वही घटना पर जानकारी देते हुए थाना महाराजगंज तराई प्रभारी गिरजेश तिवारी ने बताया कि आज शाम करीब 6 बजे लउकहवा पुल से पहले एक मोटर सायकिल सवार धर्मेन्द्र पासवान पुत्र मालिक उम्र 33 वर्षीय युवक सड़क पर खड़े ट्रेक्टर ट्राली लदे बांस बल्ली से टकरा जाने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई| शव को पंचायत नामा की कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है |आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है|
संवाददाता हकीम आजाद