सच्चे दोस्त फाउंडेशन द्वारा सामाजिक एकता व जनकल्याण का संदेश

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर।सच्चे दोस्त फाउंडेशन द्वारा सामाजिक एकता व जनकल्याण का संदेश आप को बताते चलें दिनांक 11,1,2026 दिन रविवार को समाज सेवा, आपसी भाईचारे और राष्ट्रहित के उद्देश्यों को लेकर कार्यरत सच्चे दोस्त फाउंडेशन द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज और राजनीति से जुड़े अनेक विशिष्ट व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर योगेन्द्र शर्मा (पार्षद), श्री अविनाश सिंह चौहान (माननीय सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश), श्री मनोज भदौरिया (प्रदेश उपाध्यक्ष), डॉ. शरद बाजपेयी, श्री अनुराग बाजपेयी (राष्ट्रीय संयोजक, सच्चे दोस्त फाउंडेशन) एवं ठाकुर विराज भदौरिया (सचिव) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक समरसता, युवाओं की भागीदारी, जरूरतमंदों की सहायता एवं राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। माननीय अतिथियों ने सच्चे दोस्त फाउंडेशन के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।राष्ट्रीय संयोजक अनुराग बाजपेयी ने कहा कि सच्चे दोस्त फाउंडेशन का उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुँचाना है। वहीं सचिव विराज भदौरिया ने संगठन की आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया।कार्यक्रम सकारात्मक ऊर्जा, सामाजिक चेतना और सहयोग की भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।





