द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिऐशन आफ इंडिया की कानपुर के तत्वधान में सर्दी से उत्पन्न रोगों के विषय पर एक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर _द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिऐशन आफ इंडिया की कानपुर के तत्वधान में सर्दी से उत्पन्न रोगों के विषय पर एक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आप को बताते चलें दिनांक 11 जनवरी 2026 दिन रविवार को द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिऐशन आफ इंडिया की कानपुर के तत्वधान में सर्दी से उत्पन्न रोगों के विषय पर एक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उपरोक्त विषय पर आज के जवाहर लाल नेहरू होम्योपै थिक मेडिकल कालेज मुख्य वक्ता डॉक्टर पुनीत मिश्रा ने बताया कि सर्दी का मौसम प्रायः सेहतमंद माना जाता है लेकिन शरीर के कुछ तंत्र पर इसका बुरा प्रभाव भी पड़ता है जिसमें मुख्यतः त्वचा से

सम्बंधित एलर्जी की दिक्कतें, सर्दी में उँगलियों का लाल पड़ जाना, श्वास सम्बंधित समस्या एवं जोड़ व मांशपेशियों से बीमारी से जूझ रहे लोगों की समस्या अचानक बढ़ जाती है जिसमें मुख्यतः इस मौसम में खान-पान का तरीका डायरिया आदि का होना बीमारी को बढ़ने में भी सहायक होता है यदि समय रहते खान-पान के तौर-तरीकों को सुधारा जाए व साथ ही महत्वपूर्ण होम्योपैथिक उपचार लिया जाये तो सर्दी का मौसम सेहतमंद के साथ ही खुशनुमा भी हो जायेगा। वही कवि अशोक शास्त्री जी, कवि अरुण तिवारी, कवि दीप शुक्ला जी, (दीप) कवि बृजेंद्र प्रताप सिंह, कवि प्रदीप त्रिपाठी के साथ-साथ कुछ होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भी कविता पाठ किया तथा उपस्थित सभी चिकित्सकों ने कवि सम्मेलन का आनंद उठाया और उसकी सराहना की। वही इस अवसर पर होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिवाकर तिवारी का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा की सी सी आर एच आर एच द्वारा बहुत सी नई बीमारियों पर होम्योपैथिक रिसर्च चल रही है। इस अवसर पर आरोग्य भारती के पदाधिकारी डॉक्टर बी एन आचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये।संगोष्ठी में डॉक्टर बी सी आचार्य, डॉक्टर डी सिंह चौहान, डॉक्टर हेमंत मोहन, डॉक्टर ए के औचित्य डॉक्टर, योगेश गोस्वामी, डॉक्टर नरेंद्र अवस्थी, डॉक्टर एके वाजपेई, डॉक्टर पंकज आचार्य, डॉक्टर पंजवानी, आदि उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सा अध्यक्षता डॉक्टर डॉक्टर एसके वर्मा ने की वह संचालन डॉक्टर पंकज आचार्य द्वारा किया गया





