बाबा भोलेश्वर धाम में किया गया विशाल खिचड़ी भोज

समय व्यूज गौरव प्रजापति

कानपुर_बाबा भोलेश्वर धाम में किया गया विशाल खिचड़ी भोज आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा वार्ड 87 के बिनगवां स्थित बाबा भोलेश्वर धाम में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम आयोजक रहे आनन्द सिंह(कोषाध्यक्ष व व्यवस्थापक -बाबा भोलेश्वर धाम सेवा समिति बिनगवां) अनिल सिंह ,पवन दीक्षित, सुमित कश्यप (मंडल अध्यक्ष), भानू कुशवाहा, आशीष शिवहरे, जगदीश सिंह, सुरेश सिंह, राजू सेंगर, प्रमोद अग्निहोत्री, प्रेम सिंह, विनोद सिंह, आशीष तिवारी , अरुन साहू, विवेक सिंह, मोहित सिंह, ओपी त्रिवेदी, महेंद्र राजपूत आदि रहे वही कार्यक्रम में हजारों राहगीरों एवं क्षेत्रीय लोगों ने गरमा गरम खिचड़ी का लुफ्त उठाया वही व्यवस्थापक आनंद सिंह एवं अनिल सिंह चौहान मंडल कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ने बताया कि 2007 से मंदिर प्रांगण में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में लोग आते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं





