जीपीएल सेशन 3 का फाइनल मुकाबला शुगर सिंह अकाडमी ने मैच 89 रनों से जीता

समय व्यूज सुरेंद्र सोनी

मैन ऑफ द मैच विक्कू
कानपुर_जीपीएल सेशन 3 का फाइनल मुकाबला शुगर सिंह अकादमी ने मैच 89 रनों से जीता आपको बताते चलें गल्ला मंडी रेस कोर्स मैदान में हो रहे गल्ला मंडी प्रीमियर लीग जीपीएल में सेशन 3 का फाइनल मुकाबला 20 ओवर का था जिसमे शुघर सिंह अकाडमी और जैन रोमील ब्रदर्स के बीच था जिसमें शुघर सिंह अकाडमी ने यह मैच 89 रनों से जीत लिया शुघर सिंह अकाडमी के कैप्टन बृजराज भदौरिया ने अपनी टीम के साथ यह मैच बहुत ही रोमांचक तरीके से जीता फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच विखु रहे वही
टीम के कप्तान को डॉक्टर यू एस सिंह जी द्वारा जितने वाली टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई वहीं जीतने वाली टीम के सदस्य रहे टीम शुघर सिंह अकाडमी के कैप्टन ब्रजराज भदौरिया. उमेश सिंह .अमन. अभय. सुधांशु .सूरज अभिजीत .विक्कू आदि लोग रहे वही टीम के जीतते ही टीम के सदस्यों ने कैप्टन ब्रजराज भदौरिया को गले से लगा कर जीत का जश्न मनाया





