एमएलए ग्रुप के डायरेक्टर ने 79वे स्वतंत्रता दिवस पर शहर में कई जगह ध्वजारोहण कर मिष्ठान किया वितरित।
परिवार सहित फैक्ट्री में ध्वजारोहण करते हुए सेठ मुरारी लाल अग्रवाल।
समय व्यूज/अरुण जोशी
मोती झील लॉन में मां तुझे प्रणाम रैली के अंतर्गत जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए।
कानपुर। 79वे स्वतंत्रता दिवस पर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। सर्वप्रथम सेठ मुरारीलाल अग्रवाल ने अपने निजी निवास हर्ष नगर में झंडारोहण कर आजादी में अपना योगदान देने वाले वीरों सपूतों को नमन कर राष्ट्रगान किया। इस दौरान
नवाबगंज स्थित ईश्वर लॉन में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रगान करते हुए सेठ मुरारी लाल अग्रवाल।
देशभक्ति के गीतों पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जयकारे लगाए। एवं मिष्ठान वितरण किया। तत्पश्चात नवाबगंज स्थित ईश्वर गंगा लॉन में सक्षम जायसवाल एवं हर्ष जायसवाल द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम आयोजकों द्वारा सर्वप्रथम मुरारी लाल अग्रवाल का माल्यार्पण व जोरदार स्वागत/सम्मान किया गया। साथ ही वहां पर झंडारोहण
हर्ष नगर स्थित अपने बंगले के बाहर ध्वजारोहण करते हुए सेठ मुरारी लाल अग्रवाल।
किया। मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा सभी लोगों को मिष्ठान का वितरण किया। तत्पश्चात इंडस्ट्रियल एरिया पनकी साइट नंबर 3 पर स्थित पीआईए भवन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण एवं मिष्ठान वितरण के उपरांत अपनी निज फैक्ट्री में भी झंडारोहण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर फैक्ट्री के सभी अधिकारी एवं
जवाहर नगर स्थित शनि श्याम मंदिर में भजन संध्या का आनंद लेते हुए सेठ मुरारी लाल अग्रवाल।
कर्मी मौजूद रहे। एवं मिष्ठान वितरण किया गया। अपने संबोधन में कहा कि आजादी का यह महापर्व हमारे लिए गौरव की बात है आजादी दिलाने में अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीरो को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। भगवान श्री कृष्णा के जन्म उत्सव के पूर्व संध्या पर रात को जवाहर नगर स्थित श्री शनि साई मंदिर में श्याम भजन संध्या कार्यक्रम में बतौर संरक्षक के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान मंदिर के (प्रबंधक) सप्पू पाठक पत्नी नीलम पाठक एवं वेदांश पाठक सहित श्याम भक्तों ने श्री अग्रवाल का जोरदार ढोल नगाड़ों एवं फूल माला से स्वागत व सम्मान किया। श्री शनि साई श्याम मंदिर में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार एवं केक काटकर उत्सव मनाया गया। इसके पूर्व श्री अग्रवाल ने सभी देवों के दर्शन कर महाआरती कर श्याम भजन संध्या कार्यक्रम आनंद लिया। तत्पश्चात सभी भक्तों को अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।