हिंदू जागरण मंच (आर एस एस) कानपुर जिला पूर्वी का जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न
समय व्यूज प्रदीप कुमार वर्मा
कानपुर_हिंदू जागरण मंच (आर एस एस) कानपुर जिला पूर्वी का जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न आपको बताते चलें सनिगवा रोड वैष्णो नगर आयु हॉस्पिटल के पास दिनांक 14 /1/2025 को हिंदू जागरण मंच (आर एस एस) कानपुर जिला पूर्वी का जिला स्तरीय बैठक का आयोजन प्रांतीय सहसंयोजक पीयूष जी की अध्यक्षता में किया गया मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ जी जिला संगठन मंत्री
का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं बैठक में कानपुर पूर्वी जिला संयोजक के रूप में डॉ. आर.सी. शर्मा जी का मानोनयन किया गया साथ ही जिला संयोजक डॉ. आर.सी. शर्मा जी ने कानपुर पूर्वी हिंदू जागरण मंच की कार्यकारिणी का गठन करते हुए पदाधिकारी के नाम की घोषणा की जिसके बाद सभी पदाधिकारियों में परिचय सम्मेलन हुआ वही कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सहसंयोजक कुशल पाल जी ने किया वही मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जिला संयोजक ने बाटी चोखा वितरण किया जिसमें सैकड़ो लोग मौजूद रहे
संवाददाता प्रदीप कुमार वर्मा