Thursday, August 21, 2025
Homeअपना शहरडॉ.राजेश त्रिवेदी को विश्व हिंदू परिषद कानपुर दक्षिण का जिला अध्यक्ष बनाए...

डॉ.राजेश त्रिवेदी को विश्व हिंदू परिषद कानपुर दक्षिण का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर हुआ जोरदार स्वागत समय व्यूज समाचार सेवा

डॉ.राजेश त्रिवेदी को विश्व हिंदू परिषद कानपुर दक्षिण का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर हुआ जोरदार स्वागत


समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर _डॉ.राजेश त्रिवेदी को विश्व हिंदू परिषद कानपुर दक्षिण का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर हुआ जोरदार स्वागत आप को बताते चलें दिनांक 18/8/2025 दिन सोमवार को विजय बाजपेई जी के द्वारा बड़े ही धूमधाम से अंगवस्त्र,पुष्प माला पहनाकर एवं प्रतिमा देकर स्वागत किया गया इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से विजय बाजपेई, अंकित पाल रनर पार्षद वार्ड 65, शेरा शर्मा, अभिलाष पासवान, मुदित बाजपेई, सर्वेश पाल,हिमांशु पाल, तुषार श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, राजा शर्मा, अभिनव तिवारी, हिमांशु शर्मा, प्रभात शुक्ला, अंश तिवारी, विष्णु पांडेय,महेंद्र राजपूत आदि लोग रहे वही विजय बाजपेई से बात करने पर बताया कि मैं उत्कर्ष हॉस्पिटल में आया हूं डॉ राजेश त्रिवेदी जी मेरे बड़े भाई हैं और उनको विश्व हिंदू परिषद का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है इसलिए हम सभी लोग आज उनका स्वागत सम्मान कर रहे है और आशा करते हैं कि वह अपना आशीर्वाद ऐसे ही हम लोगों को पर बनाए रखेंगे और हम लोगों को बताते रहे कि हमको किस तरह से कार्य करना है हम लोगों उनके दिशा निर्देशों पर चलते रहेंगे वहीं जब उत्कर्ष नर्सिंग कॉलेज चेयरमैन एवं विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजेश त्रिवेदी से बात की गई तो बताया की विश्व हिंदू परिषद ने हमको नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है दक्षिण जिला अध्यक्ष के रूप में दायित्व मिला इस दायित्व में हमारा जो विश्व हिंदू परिषद संगठन है विश्व के समस्त हिंदुओं के लिए कार्य करने वाला संगठन है हमारी संस्कृति की रक्षा हो हमारे समाज में जो कुरीतियां है उनकी रक्षा हो हमारा सारा हिंदू समाज जो जातियों में बटा हुआ है वह कैसे समरसता है इन सारे विश्व में विश्व हिंदू परिषद पिछले 60 वर्षों से काम कर रहा है 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई और इसी उद्देश्य को लेकर हुई धर्मो रक्षति रक्षिता हम धर्म की रक्षा करेंगे धर्म हमारी सब की रक्षा करेगा हिंदू धर्म हमारा सनातन धर्म है जिसके अंतर्गत हमारी कोई जातियों का भेदभाव नहीं है लेकिन कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा हमको जातियों में बांट दिया गया और इन जातियों की वजह से हम लोग संगठित नहीं रह पाए जिसकी वजह से हमारे ऊपर इस्लाम हावी हो गया हमारे ऊपर क्रिश्चियन हावी हो गया और हमारा शोषण हुआ अंग्रेजों ने हमारे हिंदुओं को विदेशों में ले जाकर बंधक बनाया हर तरह से उनके साथ में दुर्व्यवहार किया उन सब को संगठित करने के उद्देश्य से हमारा हिंदू परिषद की स्थापना हुई इसी दिशा में कार्य कर रहा है और निरंतर करता रहेगा हमारे समाज के भाइयों द्वारा जिसमें विजय बाजपेई हमारे अंकित पाल समस्त क्षेत्र के जो हमारे कार्यकर्ता बंधु हैं हमारे साथ खड़े हैं आज हमारा इस दृष्टि से सम्मान कर रहे हैं जिससे हम संगठन को आगे बढ़ते हुए समाज को एक नई दिशा देंगे साथ ही कहा कि हम अपने समस्त हिंदू समाज को यह धारणा में बांधना चाहते हैं हम शास्त्र अनुकूल चले हम पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित न हो हम टेलीविजन और फिल्मों से प्रभावित न हो हमारा जो संस्कृति मूल रहा है हम शास्त्र के अनुकूल चलेंगे शास्त्रों में जो हमें सिखाया गया है कि हमें अपने बड़ों की इज्जत करनी है वह हम करेंगे शास्त्रों में जो हमारे धर्म गुरुओं ने हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी है जिस माध्यम से दी है उसे माध्यम को हम चाहते हैं कि हमारा हिंदू समाज हमारा युवा समाज उसको परिपालन करें और आगे बढ़े इस विश्व हिंदू परिषद में कई आयाम खड़े किए हैं हमारे साथ हमारा बजरंग दल हमारे साथ हमारी मातृशक्ति है दुर्गा वाहिनी है यह सब हमारे आयाम हैं विश्व हिंदू परिषद यही चाहता है कि हमारे समाज का ही आदमी हमारे घर में घुसे हमारी गाय हमारे खूंटे पर बंधे यह हमारी अवधारणा के साथ हम लोग आगे बढ़ेंगे साथ ही कहां की हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात नहीं है हिंदू राष्ट्र हमेशा से रहा है और रहेगा हमारे देश का जो विभाजन हुआ वह इस धर्म की दृष्टि से हुआ कि इस्लाम यहां से बाहर जाए और हमारा हिंदू यहां रहे तो हिंदू राष्ट्र ऑलरेडी है घोषित करने का कोई प्रयास नहीं करना हम मानव है और हम मानव हैं कि हम मानव हैं हमारा हिंदू राष्ट्र ऑलरेडी हैं यह घोषित करवाने का विषय है ही नहीं या जमीन हमारी है मतलब हमारी है साथ ही कहां की आज का हिंदू जो जातिवाद में बटा है उससे हटकर के हर हिंदू अपने को हिंदू माने हिंदू हिंदू भाई-भाई है हर आदमी जो भारत में पैदा हो रहा है वह अपने को हिंदू माने और समाज में हर व्यक्ति का साथ देने में मदद करें हमारा पहला विरोध है लव जिहाद जो हो रहा है इसको ना होने दे,गौ हत्या न होने दे को गोकसी ना होने दे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments