पल्स इंवेस्टर्स वेलफेयर ट्रस्ट संगठन की बैठक घाटमपुर तहसील में संपन्न हुई

समय व्यूज समाचार सेवा

घाटमपुर_पल्स इंवेस्टर्स वेलफेयर ट्रस्ट संगठन की बैठक घाटमपुर तहसील में संपन्न हुई आपको बताते चलें 6/9/2025 दिन शनिवार को बैठक में आएं प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी विक्की जी का सभी एजेंट एवं निवेशक साथियों ने स्वागत किया साथ ही बताते चलें पल्स PACL PGF कंपनी का भुगतान सन् 2016 से बंद है जिसके कारण सभी पीड़ित जमाकर्ता साथी किसी ना किसी संगठन के माध्यम से अपने भुगतान की मांग करते रहते हैं उसी संबंध में पल्स इंवेस्टर्स वेलफेयर ट्रस्ट संगठन भी सुप्रीम कोर्ट में सभी पीड़ित

जमाकर्ता परिवार की लड़ाई लड़ रहा है और सम्पूर्ण देश में मेंबर बना कर सुप्रीम कोर्ट में भुगतान के लिए मेंबर फार्म पहुंचा रहा है ताकि सेबी की सच्चाई सामने आएं और जो सेबी झूठे दावे पेश करती है उसका पर्दाफाश हो, मेंबर फार्म भरने का काम बहुत तेज़ हुआ है मेंबर फार्म के साथ कंपनी के बांड पेपर की फोटो कॉपी आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लगाकर हजारों फार्म आज की बैठक में सैकड़ों साथियों ने भरें, तथा सभी साथियों ने प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी के द्वारा संगठन के बारे में समझा और फार्म भरने के बारे की जानकारी ली,आज की बैठक में प्रमुख रूप से रहें डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद सचान, राम दास साहू, विमलेश सक्सेना, राज नारायण सचान, लालाराम निषाद, इस्माइल खान, अमर सिंह निषाद, दिनेश शर्मा, जीत निषाद, वीरेंद्र सचान, परशुराम सचान, राजू सचान, मो. अफसार ,श्याम बहादुर, डां राम सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे







