साउथ में कई क्षेत्रों में हो रही रामलीलाओ में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर यू एस सिंह हुआ जोरदार स्वागत

समय व्यूज समाचार सेवा

कानपुर_साउथ में कई क्षेत्रों में हो रही रामलीलाओ में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर यू एस सिंह आप को बताते चलें विजयदशमी दशहरा के अवसर पर कानपुर के दक्षिण के कई क्षेत्रों में हो रही रामलीला रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप

में पहुंचे डॉक्टर यू एस सिंह आपको बता दें सर्वप्रथम आवास विकास हंसपुरम में पहुंचे जहां श्री बजरंग नवयुवक समिति के पदाधिकारी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया वही दूसरी ओर बसंत बिहार धरीपुरवा में श्री बजरंग रामलीला कमेटी के तत्वाधान में हो रही रामलीला में पहुंचे जहां पर जोरदार स्वागत हुआ इसके बाद

हनुमंत विहार में हो रही रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर अपना उद्घोषक दिया जिसके बाद बर्रा स्थित महाराणा प्रताप रामलीला समिति के तत्वावधान में हो रहे दशहरा मेला मेला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहां जोरदार स्वागत हुआ और अपने उद्बोधन में कमेटी के सभी पदाधिकारी का धन्यवाद दिया और कहा

कि आप लोग जो कार्य कर रहे हैं वह बहुत अच्छा कार्य आज जैसे हम लोग रावण को जलाकर बुराई का अंत करते हैं इस तरह आज के दिन अपने अंदर की बुराइयों को छोड़ देना चाहिए साथ ही कहा कि हमारी जहां भी आवश्यकता हो तन मन धन से हम आप लोगों के साथ खड़े हुए हैं जिसमें मुख्य रूप से रहे जागृति

हॉस्पिटल, मंदाकिनी हॉस्पिटल, जागृति आयुर्वैदिक हॉस्पिटल पतारा, रॉयल पद्मनाभम गेस्ट हाउस ओनर डॉक्टर यू एस सिंह, सिद्धार्थ सिंह राठौर, अर्जुन सिंह, सत्यम सिंह, आनंद सिंह,प्रांजूल कुशवाहा आदि मुख्य रूप से रहे







